पोखरी स्टेशन पर निजी वाहनो के खडे होने व बेतरतीब लगाये जाने से कामर्शियल वाहनो को होती है, परेशानी।
पोखरी बस स्टेशन पर बेतरतीब खडे स्थानीय लोगो के निजी वाहनो के कारण कामर्शियल वाहनो को खड़ा करने मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, यही नही देहरादून -पोखरी- हापला परिवहन निगम की बस को यहां मुडने के लिए स्थान न मिलने के कारण बस स्टेशन पहुंचने से पांच सौ मीटर पहले विनायकधार से सीधे हापला निकल जाती है। और सवारियो को सामान के साथ पैदल ही नापना पडता है,वही जीएमओयू की हरिद्वार-पोखरी बस सेवा को स्टेशन पर खडा होने की जगह नही मिलती है।व्यवस्था बनाने मे पुलिस का कोई सहयोग नही दिखता है। स्थानीय लोगो का कहना है कि कुछ समय से पोखरी थाने की पुलिस न जाने कहां नदारद रहती है,। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष महिधर पंत,सामाजिक कार्यकर्ता राघवानंद डंगवाल व व्यापारी मंगल सिंह नेगी ने कहा कि बस स्टेशन पर स्थानीय लोगो के निजी वाहन हमेशा ही खडे रहते है, कहा कि जब निजी वाहन क्रय किए जाते है, उस समय स्वयं का गैरीज होना बताया जाता है, और बाद मे स्टेशन या सड़क के किनारे वाहनो को खडा करके यातायात अव्यवस्थित किया जाता है। और इस मामले मे पुलिस अपने कार्यो के प्रति कोई जिम्मेदारी नही है। तथा जनता व उनकी समस्याओ के प्रति गंभीर रहती है।पोखरी मे पार्किंग की कमी के कारण सड़क के किनारे आडे तिरछे वाहन खड़े करने को लोग मजबूर रहते है।तब उन्हे पुलिस की चालानी कार्यवाही का कोप भाजन होना पड़ता है।