November 22, 2024

राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी- 2023 का समापन्न

 

चमोली/जोशीमठ:17 अगस्त अगस्त 2023 को राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 का आयोजन किया गया जिसमें जोशीमठ ब्लॉक के 18 विद्यालयों के 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में विषय “अन्न एक मूल्यवर्धित एवं पौष्टिक आहार”था जिसमे सभी वक्ता प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया और परिचर्चा किया।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रधानाचार्य रा0इ0 कालेज जोशीमठ महेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 में प्रथम स्थान कु0 कनिष्का कक्षा 10वी रा0उ0मा0वि0 पाखी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आर्यन कक्षा 9वी एम0जी0इ0 कालेज जोशीमठ व तृतीय स्थान इशांत कक्षा 8वीं रा0उ0प्रा0विद्यालय ढाक ने हासिल की।
संगोष्ठी में निर्णायक की भूमिका में दीपेंद्र सिंह झींकवान प्रवक्ता रसायन विज्ञान रा0अ0उ0इ0 कालेज तपोवन,अनुज कपरवान स0अ0 विज्ञान रा0इ0 कालेज जोशीमठ व श्री जगदीश लोबियाल स0अ0 विज्ञान रा0इ0 कालेज बड़ागॉव थे।
इनके अलावा ब्लॉक समन्वयक पंकज नौटियाल,सह समन्वयक प्रेम सिंह रावत,जी0के0 कंपेटेशन प्रेम सिंह निर्णायक जी0के0 सोनी फर्सवाण,कुमारी दिव्या एवं नैथानी मैडम थी सभा का संचालन पंकज नौटियाल द्वारा किया गया और प्रपत्र संयोजन बीरेन्द्र आर्यन ने किया।

पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत न्यूज नीती माणा घाटी जोशीमठ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!