सड़क तो कोशो दूर है जनाब! यहां पैदल रास्ते के लिए भी तरसे ग्रामीण,शासन प्रशासन मौन।
उत्तकाशीःप्रदेशभर में भारी बारिश अब लोेगों की परेशानी का सबब बन गया है।शहरी क्षेत्रों में जहां बाड़ के कारण लोगों के घरों में पानी भर जा रहा है। वही पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन के कारण कई दर्जन सड़कें अवरूध है। वही कई जनपदों के दूरस्त क्षेत्रों में सड़क मार्ग के आभाव के बावजूद आजकल बारिस के कारण आने जाने वाले रास्ते तक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये है।
वहीं उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लाक गांव जाने के पैदल रास्ता तक नहीं बचा हुआ है। मोरी ब्लाक अन्तिम गांव फिताड़ी कासला से दूर राला गांव के ग्रामीण रास्ता छतिग्रस्त होने से भारी परेसानी में है। ग्रामीणों को सरकारी फ्री राशन के लिए भी कई रूपये व्यय कर मीलों दूर खतरनाक सस्ते से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन व प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। उन्होनें चेताया कि यदि हालत में जल्द सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
गौरतलब है कि उत्तकाशी के मोरी ब्लाक गांव कई गांव आज के सुपरस्पीड 5जी के जमाने में भी सड़क मार्ग से कोशों दूर है । साथ ही यहां आने जाने वाले पैदल रास्तों की हालत बहुत खराब स्थिति में पंहुच गयें है। इस स्थिति में ग्रामीण खानाबदोश जीवन जीने के लिए आज के समय में मजबूर है। इस स्थिति में सरकारें अगर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्यायें नहीं सुनती है तो पहाड़ों से पलायन होना लाजमी है।
-भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज मोरी उत्तकाशी