नंदप्रयाग में नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया
नंदप्रयाग नगर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के साथ मिलकर स्वच्छता रैली निकाली गई
जिसमें वन विभाग, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग एवं विधि के सदस्य व आम लोगों एवं नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सफ़ाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सफ़ाई की रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव ने स्वच्छता रैली का आगाज किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव ने बताया नगर की सफ़ाई की गई नगर पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेंटिंग प्रतियोगिता स्वच्छता पर रखी गई
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव एवं अधिशासी अधिकारी जयदीप खत्री द्वारा सभी विभागीय कर्मचारी एवं सफ़ाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिये गए तथा सफ़ाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सबसे बुजुर्ग सफ़ाई कर्मचारी को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा शाँल भेट कर सम्मानित किया गया तथा नगर के समूह की महिलाओं को कपड़े का बेग देकर निवेदन किया की कोई भी खुले में कूड़ा ना डालें, जैविक और अजैविक कूड़ा को अलग अलग रखें, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करे का नंदप्रयाग को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।