उप-जिलाधिकारी पोखरी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता सप्ताह का समापन्न




चमोली जनपद के नगर पंचायत पोखरी में उप-जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत और एनसीसी कैडेट्स के साथ पोखरी गोल बाजार, विनायक धार, गुनियाल, देवस्थान, सहित विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की गई।
उप-जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा नगर पंचायत के विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तिम दिवस रविवार को मिनी स्टेडियम से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई और पोखरी के विभिन्न क्षेत्रों में नागनाथ के एनसीसी कैडेट्स और नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें प्लास्टिक,और बन्द पड़ी नालियों को खोला गया और नगरवासियों से स्वच्छता बनाने की अपील के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने कहा उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया आमजन से स्वच्छता बनाने की अपील की गई।

उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें, खुलें में कूड़ा न डालें, जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखें नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर,सभासद सतेन्द्र कंडारी,
नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, मनोज बर्त्वाल,, अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा,अनुपसिंह रावत, कर्नल राजेश रावत,मदन सिंह नेगी, प्रद्युमन सिंह, सुशील चंद्र, आशीष कुमार,आशुतोष सेमवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।

