भगवान बद्रीनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले वायरल वीडियो पर फिर बवाल, बद्रीनाथ धर्माधिकारी ने किया वीडियो जारी
उत्तराखण्ड में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था जिस वीडियो में एक मौलवी बद्रीनाथ धाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था और धाम को मुस्लिम पक्ष के हवाले करने की बात कर रहा था।
वही बद्री धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा है बद्रीनाथ धाम भारत के चार धामों में से एक है जो कि हिंदुओं प्रमुख आस्था का प्रमुख केंद्र है एक मौलाना द्वारा इस धाम पर और भगवान के धाम के नाम पर कुछ अनर्गल बातें कही थी उस का हम खंडन करते हैं।। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो ढाई साल पुराना है। वहीं मौलाना ने दुबारा माफी भी मांगी है।
उपरोक्त मुद्दे को लेकर देहरादून निवासी जगदंबा प्रसाद ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ भगवान कोलेकर एक मौलवी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, जिसमें वे श्री बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बता रहे हैं। इस शिकायत पर थाना रायपुर में उक्त अज्ञात मौलवी के विरुद्ध धारा 153(A), 505 IPC / 66 (F) IT एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी उत्तराखंड पुलिस ने अपनी फेसबुक के माध्यम से दी।