December 22, 2024

अतिक्रमण को लेकर उप-जिलाधिकारी पोखरी ने चलाया सघन चैकिंग अभियान,सफाई व्यवस्था पर जताई नारजगी।

 

पोखरी में उप-जिलाअधिकारी संतोष कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सघंन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान उप-जिलाधिकारी ने दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के लिए व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही पॉलिथीन को लेकर सख्त निर्देशित किया अगर किसी भी व्यापारी के पास पॉलिथीन पाया जाता है तो उसके विरोध कार्रवाई के साथ-साथ एक लाख का जुर्माना तत्काल किया जाएगा।
उप-जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को स्वच्छता को लेकर निर्देशित किया की स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पोखरी बस अड्डे पर स्थित शौचालय में 20 दिनो से पानी न होने पर सख्त नाराजगी जताई व तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान कई व्यापारियों ने सफाई व्यवस्था पर रोष जताते हुए उपजिलाधिकारी से शिकायत की।
वही अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने कहा कि उप-जिलाधिकारी के चेकिंग अभियान के दौरान जो कमियां नगर क्षेत्र में पाई गई है उन्हें जल्द सुधारा किया जाएगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरीश चंद्र पांडे, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर,एसआई देवेंद्र
सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!