देहरादून :ब्रेन और स्पाइन की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए खुशखबरी, देहरादून स्थित हेरिटेज स्कूल के पास नाइस हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क ब्रेन और स्पाइन की बीमारियों के ऑपरेशन शुरू हो गये है।
नाइस हास्पिटल के संस्थापक डॉक्टर राहुल अवस्थी ने बताया की रीढ़ की हड्डी व ब्रेन से संबंधित तमाम ऑपरेशन हेरिटेज स्कूल के पास स्थित नाइस अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किए जा रहे हैं। डॉक्टर राहुल अवस्थी ने बताया कि, अभी तक 10 से अधिक मरीजों का नाइस हास्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत ब्रेन व स्पाइन का ऑपरेशन किया गया है जो पूरी तरह से सफल रहा है। गौरतलब है कि, स्पाइन और ब्रेन से संबंधित बीमारियों के ऑपरेशन के लिए गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आर्थिक तंगी के चलते कई मरीज अपना ऑपरेशन तक नहीं करवा पाते हैं, लेकिन अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत नाइस हास्पिटल में भी ब्रेन और स्पाइन के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जा रहे हैं जिससे जरूरतमंद आम जनता को काफी राहत मिल रही है। आपको बता दें की डॉ राहुल अवस्थी उत्तराखंड के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन है। मैक्स अस्पताल व हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।