मौसम अपडेट: अगले 3 दिन तक गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं



देहरादून :अगर आप उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की ओर रुख कर रहे हैं तो मौसम विभाग कि इस चेतावनी पर गौर फरमाइए। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार देहरादून में 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जनपदों में भारी बारिश के साथ-साथ गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी मैं भारी बारिश की आशंका है।
20 जुलाई को गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी व कुमाऊं क्षेत्र के चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही प्रदेश भर में होने वाली बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली वह तेज बौछारें की भी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है।

