राजकीय महाविद्यालय पोखरी में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी




राजकीय महाविद्यालय पोखरी में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत की संस्तुति के उपरांत मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नंदकिशोर चमोला के द्वारा छात्र संघ चुनाव सत्र 2022- 23 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

चुनाव मीडिया प्रभारी डाॅ राजेश भट्ट ने जानकारी दी 17 दिसंबर को 3 बजे विधिवत रूप से छात्र संघ चुनावों की अधिसूचना घोषित की गई है। जिसमें छात्र निर्वाचन नामांकन हेतु पर प्रपत्रों की बिक्री 19 दिसंबर सोमवार प्रातः 11बजे से 3 बजे तक तथा नामांकन 20 दिसंबर को प्रातः 11बजे से 3 तक एवं नाम वापसी और 21 दिसंबर बुधवार को प्रातः 11:00 से 1बजे तक नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को बुधवार को 1बजे से 4बजे तक वैद्य प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 21 दिसंबर को 4:30 मिनट तक किया जाएगा।
मतदान 24 दिसंबर शनिवार को 8 बजे से 1बजे तक मतदान किया जाएगा और 2 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ तुरंत बाद शपथ ग्रहण किया जाएगा

