CM धामी के विशेष कार्य अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी के नियुक्ति आदेश जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष कार्य अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। विशेष कार्याधिकारी के तौर पर सत्य प्रकाश रावत और जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर भज राम पंवार को नियुक्ति दी गई है। उत्तराखंड में जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति निरस्त किए जाने के बाद आखिरकार जनसंपर्क अधिकारी और विशेष कार्याधिकारी की नियुक्ति को लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें विशेष कार्याधिकारी सत्य प्रकाश रावत को नियुक्त किया गया है। जबकि, जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर भज राम पंवार को जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में तीन कर्मियों की नियुक्ति के आदेश किए गए थे। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था। जबकि, अब नए आदेश में विशेष कार्य अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी के लिए दो कर्मियों की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ और विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कर्मियों की नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। जिस पर अब फैसला लेते हुए दो लोगों की नियुक्ति कर दी गई है।
