लोकपर्व हरेला पर पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के आयोजन कार्यक्रम में CM धामी ने की शिरकत
हरेला पर्व को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रकृति को बचाने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ों को लगाने पर जोर दिया गया। साथ ही भाजपा के कई कार्यकर्ता और आम लोगों को बरगद और पीपल के पेड़ भी दिए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा प्रकृति को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हमें पेड़ लगाने चाहिए और हरेला पर्व को पूरे प्रदेश भर में मनाया जाना चाहिए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हरेला पर्व उत्तराखंड का लोक पर्व है और भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से जुड़ा हुआ एक त्यौहार है। इस साल 1 लाख बरगद और पीपल के पेड़ लगाए जाएंगे ।