July 21, 2025

आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने दी बरसाती कहर से निपटने की 100% गारंटी

देवभूमि उत्तराखंड के अंदर पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी जनपदों के कई गंगा तटीय इलाकों में राज्य के मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए भारी बरसात के अलर्ट पर सरकार भी चौकन्ना हो चुकी है। हालांकि बीते महीने भर के अंदर कई मर्तबा बरसाती कहर के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा सबक लेते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से तैनात रहने का आदेश जारी कर चुकी है।  अब उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा बरसाती अलर्ट को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य के तमाम जिलों को निर्देशित किया जा चुका है ताकि समय रहते किसी भी जनहानि की संभावनाओं की रोकथाम कर हर तरह के नुकसान पर अंकुश लगाया जा सके।

वहीं पर्वतीय क्षेत्र में भारी भूस्खलन पर उन्होंने जवाब जाहिर करते हुए बयान दिया है कि जहां पर मलबा आया हुआ है वहां से भारी मशीनरी स्थापित करते हुए उसे हटाया जा रहा है साथ ही साथ संवेदनशील स्थानों पर JCB मशीनों के सहारे रास्तों को अनब्लॉक करने का काम भी लगातार जारी है !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!