अब सभी मेडिकल कॉलेज करेंगे हेल्थ बुलेटिन जारी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश
उत्तराखंड प्रदेश के नवनियुक्त चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में प्रदेश के सभी पांचों मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और आला अधिकारियों के साथ विधानसभा में बैठक की। जहां बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। धन सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज को 15 अगस्त से पहले तैयार किया जाएगा । जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी न्योता दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए गए है कि सभी मेडिकल कॉलेज को 10 दिन के अन्दर हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का रख-रखाव भी ठीक करना होगा। आपको बता दें कि सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड भी आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं !
