सेमिनार के बाद तीरंदाजी के खिलाडियों को दिए गये strength & conditioning level1सर्टिफ़िकट्स




उत्तराखंड तीरंदाज़ी असोसीएशन और तुला’s इंटर्नैशनल स्कूल द्वारा आयोजित strength &
conditioning level 1 सर्टिफ़िकेशन सेमिनार के आख़री दिन लिखित ऐवम मौखिक परीक्षा हुई। यह परीक्षा का सूपर्विज़न
उत्तराखंड तीरंदाज़ी संघ के स्ट्रेंक्थ एंड कंडिशनिंग के कोच पिनाकी सेन और डॉक्टर प्रभात बलोदिया (चीफ़ फ़िज़ीओथेरपिस्ट
और आस्टीओपैथ) जिन्हें इस शेत्र में 22 वर्षों का अनुभव है द्वारा मॉनिटर की गयीं। सभी कैंडिडट इस इस सेमिनार में
पास हुए हैं। इस अवसर पर भरतिए तीरंदाज़ी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने सर्टिफ़िकट्स बाँट कर परिक्षार्थीयो
का हौसला बढ़ाया और उत्तराखंड तीरंदाज़ी संघ द्वारा इस पहल को सराहया। यह सेमिनार अपनेआप में उत्तराखंड खेल जगत में पहला सेमिनार था जिसमें 25 सेअधिक लोगों नेहिस्सा लिया। उत्तराखंड तीरंदाज़ी संघ के सचिव आशीष तोमर ने बताया की जल्द ही संघ लेवल 2 सेमिनार और सायकॉलजी से सम्बंधित कैम्प भी आयोजित करेगा जिस से आने वालेनैशनल गेम्ज़ में उत्तराखंड तीरंदाज़ो को लाभ मिले।

