लापरवाही-यहां ओवर हेड टैंक निर्माण में लगे मजदूरों की जान खतरे में,ठेकेदार बेपरवाह
जावेद अंसारी,डोईवाला
डोईवाला ब्लॉक की ग्राम सभा रैनापुर में जल निगम पेयजल आपूर्ति के लिए लिए करोड़ों की लागत से ओवर हेड टैंक निर्माण कराया जा रहा है।लेकिन टैंक निर्माण करा रहे ठेकेदार को शायद मजदूरों की जान की कोई प्रवाह नहीं है। ऊंचाई पर निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के पास ना तो हेलमेट है और ना ही बैल्ट बांधी हैं। बल्लियों पर दिख रहे मजदूर कब घटना के शिकार हो जाए कह नही सकते।लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए अधिकारी एक्शन लेंगे या फिर यू ही सब चलता रहेगा।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले इस ठेकेदार को सबक सिखाने के लिए पुलिस और तहसील प्रशासन क्या कार्यवाही करता है देखने वाली बात होगी,,???
