महंगाई:आम आदमी की जेब पर पड़ा डाका,फिर बढ़ गया रसोई गैस का दाम



इस माह की शुरुआत से ही आम आदमी की जेब पर डाका पड़ गया है ।तेल विपणन कंपनियों ने LPG रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। 1 जुलाई से रसोई गैस के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तर हो गई है। आज जारी कीमतों के अनुसार रसोई गैस की कीमतें 25.5 रुपये बढ़ गई हैं। पिछली बार अप्रैल में आखिरी बार 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम बदले थे। तब गैस कंपनियों ने 10 रुपये कीमत घटाई थी।

