मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा द्वारा आयोजित समुद्र मंथन नाटक में उमड़ा जनसैलाब




भानु प्रकाश नेेगी,रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग-मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा समिति द्वारा आयोजित समुद्र मंथन का खास कार्यक्रम र्निविघ्न पूर्वक सम्पन्न हो गया। छिनका गांव के पास सेम नामक स्थान पर अलकनंदा नदी के किनारे आयोजित इस खास कार्यक्रम में आस पास के ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद समुद्र मंथन में देवताओं व दानवों के बने पात्रों ने शानदार अभिनय कर मांॅ चण्डिका के भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व महामंत्री देवेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व से निधारित किया गया था जिसमें सभी भक्तों का खास सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का सहयोग इस कार्यक्रम के लिए रहा है, उसी प्रकार का सहयोग मॉ चण्डिका की बन्यात में भी सभी भक्तों का रहेगा,ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।