युवती की संन्दिग्ध मौत,मायके पक्ष ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप




एक बार फिर दहेज प्रताड़ना का शिकार महिला फांसी पर झूल गयी, फिर से शर्मसार कर गयी उस समाज जो नारी सशक्तिकरण मंचों से दिखता है, और शर्मसार कर गयी सरकारी तंत्र जो महिलाओं को बराबरी के दर्जे की बात कर वाहवाही लूटता है, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में नव विवाहिता दहेज की प्रताड़ना नहीं सहन कर पाई और खुदकुशी कर ली, परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।

दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ मंचों पर बडे बडे भाषण दिये जाते हैं, महिलाओं के उत्थान और उनके सशक्तिकरण के लिए भी लाखों संगठन और सरकार भी काम कर रही है, बावजूद इसके दहेज का दंश झेलने वाली महिलाएं आज भी फांसी से फंदे पर या जलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती है, लेकिन सामाजिक जागरूकता के नाम पर दहेज का डंक आज भी घर की लक्ष्मी को डस रहा है, दहेज रुपी दानव ने एक बार फिर बाजपुर की रहने वाली साजिया डस लिया, बताया जा रहा है कि परिजनों को देर रात सूचना मिली की उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस के साथ विवाहिता के घर पहुचे तो वहां नवविवाहिता का शव मिला जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों ने युवती की मौत को संदिग्ध बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

