माताश्री मंगला जी के सहयोग से रोशन हुई संदीप की दुनियां




बचपन में ही आंखों की रोशनी खो चुका दार्चुला ( पिथौरागढ़) के एक गरीब परिवार के संदीप की मानों पुरी दुनिया ही लुट गई थी। मां बाप ने अपनी हैसियत के मुताबिक बच्चे को कई डाक्टरों को दिखाया पर सबने हाथ खड़े करते हुए इसका ईलाज असंभव करार दे दिया था, तब संदीप पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला जी की नजर पड़ी और इसका ईलाज दिल्ली में कुशल चिकित्सकों की टीम से कराया गया, कई अत्याधुनिक परीक्षणों से गुजरने के बाद संदीप की आंखों का आपरेशन किया गया। इस असंभव कार्य में दिल्ली के आधा दर्जन प्रसिद्ध आई सर्जन शामिल थे। सफल आपरेशन के बाद संदीप के शब्द आप भी सुनिए।
लाखों रुपए का यह आपरेशन माताश्री ने पूरी तरह निःशुल्क करवाया है। अब तक माताश्री का हंस फाउंडेशन कई बीमारियों के ग्रस्त हजारों असहाय रोगियों का निःशुल्क इलाज करवाकर नया जीवन दे चुका है और यह मिशन पूरी सिद्दत के साथ जारी है।

