राजेन्द्र भण्डारी को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग ने पकड़ा जोर




राजेन्द्र भण्डारी को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग ने पकड़ा जोर
-भानु प्रकाश नेगी
पोखरी/चमोलीःबद्रीनाथ सीट पर राजेन्द्र भण्डारी के एक फिर से विधायक चुने जाने पर उनके सर्मथकों में भारी जोश व उत्साह दिखने को मिला। उनके गृह नगर पोखरी में विजय झलूस के दौरान भारी संख्या में आम जनता व सर्मथकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया, और एक दूसरे को रंग लगाकर व मिठाईयां बांटकर खुशी जताई। एक घंटे के विजय झलूस के दौरान उनके सर्मथक डीजे,बैंडबाज की धुन पर खूब थिरके।
https://fb.watch/bHQ40CT0oT/

राजेन्द्र भण्डारी के बद्रीनाथ विधानसभा से फिर से विधायक चुने जाने व दबंग छवि को देखते हुए,चमोली जनपद समेत पूरे प्रदेश में उन्हें नेताप्रति पक्ष बनाये जाने की पुरजोर मांग होने लगी है।पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को जो आदेश होगा वह उन्हें स्वीकार करगें। लेकिन इसारो इसारों में उन्होनंे अपने विजय भाषण में कहा कि एक राजू भण्डारी ही भाजपा के लिए भारी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुवंर सिंह चौधरी,पोखरी ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी,युवा नेता संतोष चौधरी,गिरीस किमोठी,संजय असवाल,सत्येन्द्र नेगी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व उनके सर्मथक मौजूद रहे।
नोट:खबर को Copy/pest न करें,Copyright Act के तहत कानून कार्यवाही की जा सकती है।

