December 2, 2025

जोशीमठ के पत्रकारों को “हंस फाउंडेशन” के सौजन्य से बांटे गए कोरोना टेस्ट किट, मास्क और सेनेटाइजर

जोशीमठ- कोरोना महामारी में वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले जोशीमठ के पत्रकारों को माता मंगल देवी एवं भोले जी महाराज की संस्था “हंस फाउंडेशन” के सौजन्य से कोरोना टेस्ट किट, मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए।

देशभर में सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात हंस फाउंडेशन दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधरभूत संसाधनो जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कार्य कर रहा है। माता मंगल देवी एवं भोले जी महाराज के अथक प्रयासों से उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों तक इस वैश्विक महामारी में राहत एवं कोरोना जांच किट का वितरण किया जा रहा है।

 

यही नहीं फाउंडेशन द्वारा पिछले कुछ वर्षों में पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य किया किया जा रहा है। वहीं पहाड़ी क्षेत्र के सतपुली में फाउंडेशन द्वारा बनाया गया हॉस्पिटल पहाड़वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आज जोशिमठ के पत्रकारों तक कोरोना टेस्ट किट, सेनेटाइजर और पूरे परिवार के लिए मास्क फाउंडेशन द्वारा पहुचाएं जाने पर सभी पत्रकारों ने माता मंगला देवी जी और भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर प्रकाश कपरुवाण (राष्ट्रीय सहारा), प्रदीप भंडारी(अमर उजाला), रणजीत रावत (दैनिक जागरण), कमल नयन सिलोडी (आजतक), नितिन सेमवाल(न्यूज़ स्टेट),हर्षवर्धन भट्ट(पंजाब केशरी), संजय कपरूवाण (टीवी-100),संजय कुंवर(प्राइम न्यूज़), नवीन भंडारी( मंडी न्यूज़), सोनू उनियाल(दैनिक सच कहूं), प्रदीप भंडारी(हिमालयन न्यूज़), अभिषेक अग्रवाल(हिंदी खबर) सहित पत्रकार मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!