माॅ चण्डिका दिवरा यात्रा का देहरादून में भक्तों द्वारा भव्य स्वागत-सत्कार




-भानु प्रकाश नेगी,
देहरादूनःपरम आराध्या मॉं चण्डिका भवानी का देहरादून शहर में भव्य स्वागत व सत्कार हो रहा है। बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद अपने भक्तों को आर्शीवाद देने देहरादून शहर पंहुची जहां मॉ चण्डिका की दिवरा यात्रा का भव्य स्वागत व सत्कार हो रहा है।
मांॅ चण्डिका की रथ डोली अब भक्तों के बुलावे पर देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर आर्शीवाद के लिए पंहुच रही है।जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।बीते 12 फरवरी को मोहकमपुर स्थित ब्रहमगुरू हरिबल्ल सती के निवास स्थान पर मॉ चण्डिका का भव्य स्वागत व सत्कार हुआ। इस उपलक्ष में रात्रि समय में एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें गायिका हेमा नेगी करासी ने माता के भजनों से भक्तों को खूब झूमाया।

वही मांॅ चण्डिका देवी दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व महामंत्री देवेन्द्र जग्गी ने बताया कि मॉ चण्डिका की दिवरा यात्रा का देहरादून शहर में रहने वाले भक्त व धियाणियों द्वारा भव्य स्वागत व स्वागत किया जा रहा है। दिवरा यात्रा में मॉ चण्डिका के साथ चल रहे सभी भक्तों का जमकर सम्मान व स्वागत किया भी जा रहा है।फिलहाल मांॅ चण्डिका दिवरा यात्रा का देहरादून शहर में 20 फरवरी तक का बुलावा तय हो चुका है। उसके बाद भक्तों के बुलावे पर कुछ दिन ऋषिकेश शहर में रहेगी और फिर नियत स्थान के लिए प्रस्थान करेगी।