जिलासू मां चंडिका दिवारा यात्रा तैयारियों की 9वीं बैठक बनातोली सिवाई में आयोजित


चमोली सिवाई : मां चंडिका जिलासू दिवारा यात्रा की तैयारी को लेकर दिलबर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बनातोली सिवाई में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति सचिव ईश्वर सिंह राणा द्वारा पिछली कारवाही व आय व्यय को बैठक में प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित 27 गांवों के सदस्य/भक्तों ने दिवारा यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।


पिछली दिवारा यात्रा में रहे पदाधिकारियों, सदस्यों, एयरवालों, व भक्तों ने भी अपने अपने सुझाव बैठक में प्रस्तुत किए। बैठक में बानी गांवों के एयरवालों की नामावली, फांट की धनराशि उपलब्ध कराई गई और बैठक में मुख्य रूप से कमेटी व सभी 27 बानी गांवों के सदस्य/भक्तों द्वारा कहा गया कि रेलवे द्वारा मां चंडिका का धारा पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया था जबकि रेलवे द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही धारे का निर्माण किया जाएगा पर अभी तक निर्माण कार्य नहीं किया गया, अगर 30 मई तक मां चंडिका का धारा निर्माण नहीं किया गया ।
सभी 27 बानी गांवों के पदाधिकारियों, सदस्यों व भक्तों द्वारा धरना प्रदर्शन व कार्य को बाधित किया जाएगा, समिति द्वारा पुर्व में जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, सहसचिव दर्शन सिंह कंडारी व 27 गांवों के सदस्य व भक्तजनों ने बैठक में भाग लिया।