IMS यूनिसन विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से नवाजे गए 9 होनहार
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय, देहरादून में सम्पन्न हुआ पांचवा दीक्षांत समारोह।
स्वर्ण पदक से नवाजे गए 9 होनहार, 638 डिग्रियां की गई वितरित

देहरादून। आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में विधिवत रूप से पांचवा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह और सम्मानित अतिथि प्रोफेसर नीलू रोहमैत्रा, आई.आई.एम सिरमौर मौजूद रहे। इस अवसर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विभागों के नौ होनहारों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। जिसमें 2016 से 2021 बैच के स्नातक छात्रों समेत कुल 638 डिग्रियां वितरित की गई।
वहीं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह ने सभी डिग्री धारकों एवम स्वर्ण पदक विजेताओं को अपनी शुभकामना दी। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की आज का दिन आप सभी लोगो के आकादमिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण दिन है| आप लोगो के साथ साथ यह हम सबके लिए गौरवशाली क्षण है| साथ ही आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं उन सभी शिक्षकों एवं माता-पिता को अपना धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ, जिन्होंने इस शैक्षिक यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न करने के अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
इस अवसर पर कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह एवं मंचासीन विशिष्ट अतिथि गण द्वारा दीक्षांत स्मारिका का विमोचन किया गया।
स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम…………………
फुरभु लाहमो: (एल.एल.एम्)
रूही: (एम.बी.ए)
शालिनी बिष्ट: (एम. ए.- पत्रकारिता एवं जनसंचार)
आकांक्षा पाठक: (बी.ए.एल.एल.बी- आनर्स)
राजयवर्धन सिंह: (बी.बी.ए. एल. एल.बी- आनर्स)
सचिन शर्मा: (बी.बी.ए)
नंदनी सेठ: (बी.कॉम.-आनर्स)
शनाया मैरी ओकोनोर: (बी.ए.-पत्रकारिता एवं जनसंचार)
देवयानी भट्ट: (बी.ए-आनर्स) अंग्रेजी
