महाविद्यालय पोखरी के NSS छात्र छात्राओ का 7 दिवसीय शिविर शुरू




राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाव में शुरू हो गया है। शिविर का उद्घाटन पीटीए अध्यक्ष रमेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा नंदकिशोर चमोला ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से छात्र छात्राओं में समाज सेवा के कार्य करने की भावना पैदा होती है। यही जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल होते जहां जहां से सीखने की क्षमता बढ़ती है।

क्रार्यक्रम अधिकारी डाॅ आरती रावत ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे अनुशासित होकर शिविर की गतिविधियों का संचालन करे ,एन एस एस के छात्र छात्राओं में अनुशासन का होना जरुरी है। स्वयंसेवियों क़ो सात दिन विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा जहां भिन्न-भिन्न समाजिक गतिविधियों के बारे बताया जाएगा वहीं छात्रों के सर्वांगीण विकास के टिप्स दिए जाऐगा
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोषी भण्डारी ,बीरेंद्र भण्डारी,डाॅ आयुश वर्तवाल ,विजय कुमार , दीपक सिंह , विजयपाल ,सतीश प्रसाद ,गुलशन कुमार , नवनीत सती , प्रदीप सिंह , सहित तमाम प्राध्यापक , ग्रामीण और स्वयमसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे ।