January 14, 2026

हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड की 6वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न।

 

 

हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड के निदेशक मंडल की छठी बैठक आज दिनांक 31 दिसंबर 2025 को उत्तराखंड सचिवालय, देहरादून स्थित मुख्य सचिव कक्ष के बैठक हाल (ग्राउंड फ्लोर) में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता  आनंद बर्धन, मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार एवं चेयरपर्सन, हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड ने की।

बैठक में निदेशक मंडल के निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे।

धीराज सिंह गर्ब्याल, उपाध्यक्ष, हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड एवं सचिव, ग्रामीण विकास एवं पर्यटन विभाग
इंदु कुमार पांडे, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तराखंड एवं स्वतंत्र निदेशक
संजीव चोपड़ा, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) एवं स्वतंत्र निदेशक
सुश्री झरना कमठान, प्रबंध निदेशक, हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड एवं अपर सचिव, ग्राम्य विकास
सुश्री राजेश्वरी श्रीनिवासन, सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर, SAMA Ventures एवं स्वतंत्र निदेशक
प्रो. राम के. शर्मा, कुलपति, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़, देहरादून एवं स्वतंत्र निदेशक

बैठक के दौरान एजेंडा में शामिल विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड के संचालन, विस्तार एवं भविष्य की रणनीतियों से संबंधित निर्णय लिए गए। बैठक में राज्य के स्थानीय उत्पादों, हिमालयी संसाधनों एवं पारंपरिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने, किसानों एवं स्थानीय उत्पादकों को लाभान्वित करने तथा सतत विकास के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।

प्रतिभा अधिग्रहण एवं नेतृत्व सुदृढ़ीकरण
मार्केट प्रेज़ेन्स एवं रिटेल विस्तार।

बैठक में बताया गया कि हाउस ऑफ हिमालयाज़ ने देशभर में अपनी सशक्त उपस्थिति स्थापित की है।
देश के प्रमुख शहरों में 28 रणनीतिक स्थानों पर ब्रांड की मौजूदगी
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पर एक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBO)
JICA – My Refill Store, राजपुर रोड देहरादून में रिटेल काउंटर की शुरुआत।
ताज, हयात, मैरियट, जेपी ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित होटल ब्रांड्स एवं ट्रैवल हब्स के साथ साझेदारी के तहत 13 प्रीमियम कार्ट्स की स्थापना।
चारधाम मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर 13 फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स (FSUs) की तैनाती।
आधिकारिक D2C वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री को सुदृढ़ किया गया।
Amazon, ONDC, JioMart सहित प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपस्थिति
Blinkit, BigBasket जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उत्पाद उपलब्ध
Nature’s Basket, Le Marche, Food Square जैसे मॉडर्न ट्रेड चैनल्स के साथ साझेदारी

अंतरराष्ट्रीय विस्तार एवं व्यावसायिक प्रगति।
बैठक में हाउस ऑफ हिमालयाज़ की अंतरराष्ट्रीय विस्तार एवं व्यावसायिक उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की गई। प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे।

हाउस ऑफ हिमालयाज़ के उत्पाद अब Amazon Global पर अमेरिका, मैक्सिको एवं कनाडा में सफलतापूर्वक लाइव किए जाने की कार्यवाही गतिमान है
अमेरिका के बाजार में उत्पादों की बिक्री के लिए वॉलमार्ट (Walmart) के साथ साझेदारी को लेकर चर्चाएं प्रगति पर हैं
यूएई में Amazon Global के माध्यम से ब्रांड की उपस्थिति सुदृढ़ करने हेतु प्रयास जारी हैं
विदेश मंत्रालय के सहयोग से दूतावासों, उच्चायोगों एवं वाणिज्य दूतावासों में आधिकारिक गिफ्टिंग हेतु उत्पादों को शामिल करने की पहल की जा रही है
कुल बिक्री ₹3.5 करोड़ तक पहुँच चुकी है, जो ब्रांड की निरंतर वृद्धि एवं बढ़ती उपभोक्ता स्वीकार्यता को दर्शाती है

बैठक के समापन पर यह विश्वास व्यक्त किया गया कि हाउस ऑफ हिमालयाज़ लिमिटेड उत्तराखंड के पारंपरिक एवं प्राकृतिक उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भविष्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!