550 कैडिटों संघ 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर ने धूम-धाम से मनाया 9 वां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
नागनाथःस्वस्थ और मस्त शरीर के लिए योग की विशेषता को देखते हुऐ देश व प्रदेश में 9 वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। वही चमोली जनपद के राजकीय अटल उत्कृठ इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में एटीएस1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के द्वारा 550 एनसीसी कैडिटों के साथ योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।
हर घर योग व बसुदेव कुटुम्बकम की धीम पर आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कैम्प कमांडेन्ट लेफनेट कर्नल राजेश रावत के नेतृत्व में योग को हर घर बढावा देने की सपथ ली। इस दौरान 5 सहयोगी एनसीसी अधिकारी,4 जेसीओ,9 एनसीओ, सविल अधिकारी समेत 550 एनसीसी कैडिट मौजूद रहे।