जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में 101.15 करोड़ के 55 एमओयू हुए हस्ताक्षर
55 MoUs worth Rs 101.15 crore signed in district level mini conclave
जनपद चमोली में आयोजित हुआ जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट।
उत्तराखंड में निवेश की है भरपूर संभावनाएं, इन्वेस्टर्स समिट में बोले कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत।
प्रदेश सरकार, राज्य में निवेशकों के लिए सुविधाएं देने के साथ बना रही अनुकूल वातावरण।
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के तहत जनपद चमोली के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियालसैंण में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। जनपद चमोली में निवेश को लेकर निवेशक खासे उत्साहित दिखे। इस दौरान कॉन्क्लेव में 101.15 करोड़ के निवेश पर उद्यमियों ने हामी भरते हुए 55 एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिसमें उद्योग विभाग के अन्तर्गत 76.27 करोड़ के 33 एमओयू, उरेडा के अंतर्गत 8.50 करोड़ के 11 एमओयू और पर्यटन के क्षेत्र में 16.38 करोड़ के 11 एमओयू हुए। इससे जनपद में करीब 711 से अधिक लोगों को रोजगार सृजित होगा। नए उद्योगों की स्थापना में नीति-नियमों में लचीलापन व त्वरित सहयोग के लिए निवेशकों ने सरकार एवं जिला प्रशासन की सराहना की। मिनी कॉन्क्लेव स्थल पर लोकल उत्पादों के स्टॉल भी खासे आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
Under the Uttarakhand Global Investors Conference-2023, a district level mini conclave was organized at Engineering College Kothialsain under Chamoli district. Cabinet Minister and Minister in-charge of the district, Dr. Dhan Singh Rawat inaugurated the conclave. Investors were very enthusiastic about investing in Chamoli district. During the conclave, entrepreneurs agreed to invest Rs 101.15 crore and signed 55 MoUs. In which 33 MoUs worth Rs 76.27 crore were signed under the Industry Department, 11 MoUs worth Rs 8.50 crore were signed under UREDA and 11 MoUs worth Rs 16.38 crore were signed in the field of tourism. This will create employment for more than 711 people in the district. Investors appreciated the government and the district administration for the flexibility in policies and rules and prompt cooperation in setting up new industries. Stalls of local products also remained the center of attraction at the Mini Conclave venue.