January 15, 2026

आज से उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र का आगाज, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्‍तराखंड विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के दौरान जहां विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। वहीं सरकार ने भी इसी हिसाब से अपनी रणनीति तैयार की है।  सत्र के दौरान अनुपूरक बजटदो सरकारी और दो असरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के 19 विधायकों ने सत्र के लिए 788 सवाल लगाए हैं।

पहले दिन मौजूदा विधानसभा के दो दिवंगत विधायकों डॉ. इंदिरा हृदयेश और गोपाल रावत के अलावा पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारीपूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावतपूर्व विधायक अंबरीष कुमार और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.। वहीं सदन में प्रवेश करने से पहले सभी सदस्य सदन की गैलरी में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!