उत्तरकाशी:जखोल मोटर मार्ग पर 16 किलोमीटर भूस्खलन,ग्रामीणों ने पीडब्लुडी विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप






















उत्तराखंड में भारी बारिस का कहर जारी है।मैदानी जिलों में जहां अधिक बारिस से बाड़ व घरों में पानी भर रहा है,तो पर्वतीय जिलों में भू-स्खलन व पहाड़ दरकने के कारण कई दर्जन सड़कें अवरूध है। वही सीमांत जनपद उत्तराकाशी मोरी व्लाक में जखोल मोटर मार्ग 16 किलोमीटर तक भूस्खलन के कारण अवरूध हो गया है।
समाजसेवी राम लाल ने बताया किया इस मामले की सूचना जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दी गई है, इसके बावजूद भी लोक निमार्ण विभाग पुरोला द्वारा काई कार्यवाही नही हो पायी है।जिससे जखोल समेत अनेक क्षेत्रवासियों को भारी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा है।