July 21, 2025

सीएम धामी ने NVP और भूमि अधिग्रहण मद के भुगतान के लिए 102 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पी.एम.जी.एस.वाई. के अन्तर्गत एन.वी.पी. एवं भूमि अधिग्रहण मद के भुगतान हेतु 102 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत विभिन्न 05 कार्यों हेतु 02 करोड़ 81 लाख, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 08 निर्माण कार्यों हेतु 03 करोड़, विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत जाजल शिवपुरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग के निर्माण हेतु 87.38 लाख, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अन्तर्गत घोड़ीखाल-कण्डारा-नौसेलू मोटर मार्ग का निर्माण एवं 24 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल के निर्माण हेतु 34.51 लाख, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 4 करोड़ 97 लाख, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 6 करोड़ 24 लाख, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत दुर्गापुरी-जीवानन्दपुर एवं खूनीबड़ में विभिन्न मोटर मार्गों का इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण हेतु 1 करोड़ 21 लाख, विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ के अन्तर्गत 14 निर्माण कार्यों हेतु 6 करोड़ 15 लाख, विधानसभा क्षेत्र लक्सर के अन्तर्गत विभिन्न 08 निर्माण कार्यों हेतु 4 करोड़ 94 लाख, विधानसभा क्षेत्र बाजपुर के अन्तर्गत 09 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 17 लाख, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत ग्राम ज्ञनपुरगोढ़ी के पीपलगोला (बरकीडांडी) मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 06 करोड़ 57 लाख, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत विभिन्न 08 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 78 लाख, जनपद पिथौरागढ़ में जल संवर्द्धन एवं पेयजल विकास हेतु थरकोट झील निर्माण की पुनरीक्षित लागत 32 करोड़, विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत ग्राम दौलाघाट सिलौनीबगड़ से लक्ष्मीपुर तक होते हुये रा.प्रा.वि. पनकोट लिंक मोटर मार्ग हेतु 13 लाख 65 हजार, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत शीप फार्म कर्मी से ग्रामसभा डोला तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 69 लाख रूपये की स्वीकृति के साथ ही विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 01 करोड़ 12 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 01 करोड़ 50 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत 02 कार्यों हेतु 01 करोड़ 10 लाख, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अन्तर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 02 करोड़ 52 लाख, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के अन्तर्गत विभिन्न 04 निर्माण कार्यों हेतु 01 करोड़ 18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत समूह ’ग’ एवं ’घ’ के ऐसे कार्मिक (नियिमत / संविदा / आउटसोर्स इत्यादि), जो कोविड- 19 की रोकथाम आदि में कार्य कर रहे हैं, को रू० 3000/- प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही कोरोना अस्पतालों में ड्यूटी / कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को रू. 11,000/- व सम्मान पत्र हेतु स्वीकृति प्रदान करने एवं मुख्यमंत्री घोषणा “आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों इत्यादि को रू० 2000/- की प्रोत्साहन राशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी“ के क्रियान्वयन हेतु भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!