मैकोट बेमरू डुमूक कलगोट मोटर मार्ग के निमार्ण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित डीएम चमोली को दिया ज्ञापन
Villagers are angry over the delay in the construction of Macot Bemru Dumuk Kalgot Motor Road and submitted a memorandum to DM Chamoli.
चमोली(डूमूक)दशोली व्लॉक के ग्राम पंचायत सैंजी से लगा मैकोट,बेमरू,स्यूंण,डुमुक कलगोट मोटर मार्ग पर निमार्ण कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने जिलाधिकारी हिमांसु खुराना को ज्ञापन सौप कर रोष व्यक्त किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते वर्ष 27 दिसंबर से 20 जनवरी 2024 तक ग्रामीणों के द्वारा इस मोटर मार्ग के निमार्ण हेतु क्रमिक अनशन किया था जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा एक शासनादेश अपर सचिव द्वारा जारी किया गया। आन्दोलनकारियों को झूठा आश्वासन देकर आन्दोलन समाप्त कराया गया। बीते 27 मई को पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता आर पी सिंह द्वारा डुमुक गांव का दौरा किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक मोटरमार्ग के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन व प्रसाशन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी।