शार्ट सर्किट से दो की मौत,क्षेत्र में परसा मातम



Two died due to short circuit, mourning in the area
तहसील थराली अन्तर्गत ग्वालदम स्टेट के पाटला तोक में शार्ट सर्किट होने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रातः 06 बजे करीब ग्वालदम स्टेट के पाटला तोक के आवासीय भवन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। मौके पर घर में पांच लोग मौजूद थे। आग से झुलसने से हरमा देवी उम्र 80 वर्ष पत्नी स्व नारायण सिंह व अंकिता गडिया उम्र 10 वर्ष पुत्री दिनेश गड़िया की मृत्यु हो गयी। वहीं अपनी माता और पुत्री को बचाने में दिनेश गडिया भी आंशिक रूप से घायल हो गए।



उन्होंने बताया कि घटना के तुरन्त बाद डीडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। मामला नियमित पुलिस के क्षेत्राधिकार में होने के फलस्वरूप पंचायतनामा आदि की कार्यवाही पुलिस द्वारा करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग भेजा गया है। वहीं मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया है जो शार्ट सर्किट के कारणों की जांच करेगी।
