December 13, 2024

यू-सैक परिसर में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण का किया गया आयोजन

Tree plantation organized on Harela festival in U-SAC campus

 

देहरादूनः हरेला लोकपर्व के अवसर पर उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यू -सैक)के परिसर मे केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षा रोपण कर हरेला  कार्यक्रम मनाया । इस अवसर पर जामुन, आंवपला, आम, दालचीनी आदि के पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी- सुधाकर भट्ट , वरिस्थ प्रशासनिक अधिकारी –  आर . एस . मेहता ,  वरिष्ठ वैज्ञानिक -डॉ प्रियदर्शी उपाध्याय, वैज्ञानिक – डॉ  सुषमा गैरोला, डॉ नीलम रावत , डॉ गजेन्द्र सिंह , पुष्कर कुमार,  शशांक लिंगवाल,  देवेश कपारुवान  आदि उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!