आस संस्था ने टीवी रोगियों को सीएचसी रायपुर में वितरित किया पोषाहार
This organization distributed nutritional food to TV patients in CHC Raipur.
रायपुर अस्पताल सी एच सी में आस संस्था( एक्सन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी)द्वारा टी बी रोगिजन को पाँचवे माह का पोषाहार मंजू जैन अध्यक्ष सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून के द्वारा टीवी के रोगिजनो को पोषाहार वितरण किया गया।
पोषाहार वितरण कार्यक्रम में सी एम एस डा प्रताप सिंह रावत
सरोज बाला जैन चैरिटेबल संस्था की अध्यक्ष मंजू जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एव मुख्य सदस्य आभा शर्मा व आस संस्था का आभार व्यक्त करते हुए टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में सबके योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।
आस की सचिव हेमलता बहन ने पोषाहार के विषय में जानकारी दी और नियमित पोषाहार भोजन में लेने की आवश्यकता के विषय में बताया, साथ ही सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन, एवं उपाध्यक्ष नितिन जैन संस्था की मुख़्य सदस्य आभा शर्मा का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संगीता बहुगुणा, एस टी एस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा, डा प्रताप सिंह रावत, मंजू जैन, प्रीति, मंजू , नरेन आदि ने सहभागिता निभाई।