March 19, 2025

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौता में शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजा ज्ञापन।

The parents’ association sent a memorandum to the Chief Education Officer regarding the shortage of teachers in Government Higher Secondary School, Rauta.

पोखरी रौताः राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रौता मंे भारी संख्या में शिक्षकों के तबादले के बाद विद्यालय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद खाली होने से और ज्यादा अव्यवस्था फैल गई हैं जिससे स्कूली बच्चों को पठन -पाठन में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत रौता के प्रधान बीरेन्द्र राणा के नेतृत्व में अभिभावक संघ व समस्त ग्राम वासियों ने खंड विकास शिक्षाधिकारी के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेसित किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान रौता बीरेन्द्र राणा ने कहा कि इस साल हुऐ शिक्षकों के तबादले के कारण प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय में 6 पद रिक्त है। जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रसाशन को पूर्व में भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस विषय में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने शासन व प्रशासन को चेताया है कि 15 दिन के अर्न्तगत यदि प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय में सभी 6 शिकक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो अभिभावक संघ व समस्त ग्रामवासी स्कूल में तालाबंदी कर जन आन्दोलन करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रसाशन की होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!