Video:क्लेमेनटाउन के पोस्ट आफिस रोड,लेन न 5 में सैट पैट्रिक संस्थान के कारण हुई बडी घटना, बाल बाल बचे कई लोग


क्लेमेनटाउन के पोस्ट आफिस रोड,लेन न 5 में सैट पैट्रिक संस्थान में तूफ़ान के समय सैट पैट्रिक द्वारा निर्मित लग भग 200 mtr लम्बी और 25 फीट ऊंची दीवार पर 20 फीट ऊंची लोहे की टिकाऊ जाली धड़ाम से नीचे गिर गई जिससे सामने के घरों को और सड़क के साथ खड़ी गाड़ियों को नुक्सान हुआ। भगवान का शुक्रिया यह रहा कि किसी जान का हादसा नहीं हुआ।इस घटना से पूरे गली की सड़क बन्द हो गई।और बिजली के पोल टूट गये। गली में अव्यवस्था फैली गई। लोगों में सैंट पैंट्रिक संस्थान और छावनी परिषद के प्रति भारी आक्रोश है। जबकि गली के लोग यह अनियमित काम न करने की शिकायत उपरी स्तर तक भी दे चुके थे। वैसे भी इस संस्थान ने सभी जगह अनियमितता से कार्य निर्माण कर रखा है। भविष्य में सभी लोगों ने इस संस्थान के इस प्रकार के कार्यों पर प्रतिबंध लगाने हेतु मांग की है।