March 28, 2024

6 व 7 दिसंबर को आयोजित होगा प्रसिद्ध अनसूया मेला,मेले को लेकर भक्तों में भारी उत्साह

 

6 व 7 दिसंबर को आयोजित होगा प्रसिद्ध अनसूया मेला,मेले को लेकर भक्तों में उत्साह

चमोली/मण्डलः उत्तराखंड के चमोली जनपद में हर साल दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर आयोजित अनसूया मेला का भब्य आयोजन आगामी 6 व 7 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। दशोली ब्लाक का यह प्रसिद्व मेले में इस बार सभी पांच गांॅवों से आने वाली देवडोलियां सामिल होगी। अनसूया मेला को लेकर क्षेत्रीय लोगांे में इस बार भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अनसूया मंदिर समिति कि अध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि इस बार का अनसूया मेला भव्य स्वरूप में आयोजित किया जायेगा से किया जायेगा। रात्रि समय में जय नंदा सांस्कृतिक टीम के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी साथ ही बरोहियों के लिए मंदिर समिति के द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले में पंहुचने वाले सभी भक्तों के लिए भण्डारे का भी आयोजन 6 व 7 दिसंबर को दिया जायेगा। इस बार का भण्डारा व्यापार संघ गोपेश्वर,पेनखण्डा जोशीमठ,डिमरी समाज,बद्री विशाल प्रोपट्री व गणेश कस्ट्रसन देहरादून की टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने सभी भक्तों से इस देवकार्य को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। बरोही एडवांस बुकिंग के लिए इस मोबाईल नम्बर 9675758350 पर सम्पर्क कर सकते है।आपको बता दें इस खास मेले में अनसूया रथडोली मण्डल, रथडोली बणद्वारा,देवलधार,कठूड़,खल्ला गांवों से मण्डल बाजार अनसूया गेट पर मिलन होता है और इसके बाद रात्रि निवास के लिए ऋषिकुल पर्वत पर स्थित अनसूया मंदिर में सभी देवडोलियों का विधि विधान से पूजन किया जाता है,यहां संतानदायनी मॉ अनसूया भक्तों के सपने में आकर मनवांक्षित वर देती है।जिसके लिए उत्तराखंड समेत देश विदेश से भक्त माता अनसूया के दरवार में आते है।
वही अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति कि अध्यक्ष विनोद राणा,सचिव दिगंबर सिंह,कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र राणा,सदस्य सुनील बिष्ट,योगेन्द्र सिंह,मनबीर सिंह,अवतार सिंह,अरविन्द सेमवाल,पुजारी हरीश सेमवाल ने भक्तों से अनसूया मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

चमोली/मण्डलः उत्तराखंड के चमोली जनपद में हर साल दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर आयोजित अनसूया मेला का भब्य आयोजन आगामी 6 व 7 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। दशोली ब्लाक का यह प्रसिद्व मेले में इस बार सभी पांच गांॅवों से आने वाली देवडोलियां सामिल होगी। अनसूया मेला को लेकर क्षेत्रीय लोगांे में इस बार भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अनसूया मंदिर समिति कि अध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि इस बार का अनसूया मेला भव्य स्वरूप में आयोजित किया जायेगा से किया जायेगा। रात्रि समय में जय नंदा सांस्कृतिक टीम के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी साथ ही बरोहियों के लिए मंदिर समिति के द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले में पंहुचने वाले सभी भक्तों के लिए भण्डारे का भी आयोजन 6 व 7 दिसंबर को दिया जायेगा। इस बार का भण्डारा व्यापार संघ गोपेश्वर,पेनखण्डा जोशीमठ,डिमरी समाज,बद्री विशाल प्रोपट्री व गणेश कस्ट्रसन देहरादून की टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने सभी भक्तों से इस देवकार्य को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। बरोही एडवांस बुकिंग के लिए इस मोबाईल नम्बर 9675758350 पर सम्पर्क कर सकते है।आपको बता दें इस खास मेले में अनसूया रथडोली मण्डल, रथडोली बणद्वारा,देवलधार,कठूड़,खल्ला गांवों से मण्डल बाजार अनसूया गेट पर मिलन होता है और इसके बाद रात्रि निवास के लिए ऋषिकुल पर्वत पर स्थित अनसूया मंदिर में सभी देवडोलियों का विधि विधान से पूजन किया जाता है,यहां संतानदायनी मॉ अनसूया भक्तों के सपने में आकर मनवांक्षित वर देती है।जिसके लिए उत्तराखंड समेत देश विदेश से भक्त माता अनसूया के दरवार में आते है।
वही अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति कि अध्यक्ष विनोद राणा,सचिव दिगंबर सिंह,कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र राणा,सदस्य सुनील बिष्ट,योगेन्द्र सिंह,मनबीर सिंह,अवतार सिंह,अरविन्द सेमवाल,पुजारी हरीश सेमवाल ने भक्तों से अनसूया मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!