December 13, 2024

बड़े हादसे के इंतजार में गढ़वाल विश्विद्यालय का जर्जर भवन

 एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने जिंता जाहिर करते हुए विवि अधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की
 भवन गिरा तो हो सकती है बड़ी जानमाल की हानि

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय उप कार्यालय का भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है। सर्वहित में इसे तत्काल गिराया जाना जरूरी है। यह गिरासू भवन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि का प्रतिनिधिमण्डल डेढ़ माह पूर्व मौका मुआयना कर जर्जर भवन को गिराने की संस्तुति कर चुका है। इंजीनियर्स भी इस भवन की मरम्मत कार्य की सम्भावना से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में सर्वहित में इस जीर्णशीर्ण भवन को गिराए जाने में ही भलाई है। हीलाहवाली या लेटलतीफी बड़ी जानमाल की हानि का कारण बन सकती है।
यह भवन श्री दरबार साहिब, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की भूमि पर संचालित है। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने गिरासू भवन की जर्जरता पर चिंता जाहिर की है। भवन के पास श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का उपकेन्द्र भी संचालित है। इसके अलावा एसजीआरआर पब्लिक स्कूल भी संचालित है। उपकेन्द्र में आने वाले मरीज और स्कूली बच्चे व आसपास रहने वाले आमजन भी इस जीर्णशीर्ण भवन में चले जाते हैं। यह गिरासू भवन किसी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है। देहरादून हरिद्वार में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय के कई काॅलेज चल रहे हैं। विवि उप कार्यालय को इन काॅलेजों या अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित कर सकता है।

इस उप केन्द में आठ दस आलमारियां और कुछ कागजात रखे हैं। गिरासू भवन की जर्जरता के कारण इन आलमारियों को पहले कमरे से निकालकर बरामदे में रख दिया गया था। पानी की सिपेज के कारण शनिवार को बरामदा भी टूट गया है। विवि के अधिकारियों को इन आलमारियों और अन्य जरूरी कागजातों को पानी व टूटफूट से बचाने के लिए अन्य स्थान पर तत्काल स्थानांतरित करवाना चाहिए। मिशन की ओर से पूर्व में एक चपरासी कार्यरत था। इस गिरासू भवन के छत का एक हिस्सा टूटने से उस कर्मचारी को चोट आ गई थी इसलिए उसने नौकरी छोड़ दी थी, विश्वविद्यायल के कुछ लोगों ने उस चपरासी का अब रात्रि गार्ड रख दिया। विश्वविद्यालय के कुछ लोग बाहरी लोगों के साथ इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं यह उचित नहीं है। यह गिरासू भवन किसी की भी जान ले सकता है। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन प्रबन्धन ने विवि के जिम्मेदार अधिकारियों से अपील की है कि वेे इस मामले पर तत्काल संज्ञान लें।

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय के अधिकारियों से यह अपील करता है कि वे इस अति संवेदनशील मामले का तत्काल संज्ञान लें। लेटलतीफी या हीलाहवाली किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!