December 13, 2024

सशस्त्र सीमा बल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन

Sashastra Seema Bal organizes Tricolor campaign program at every house

 

चमोली: आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम द्वारा डॉ अतुल कुमार राय कार्यवाहक उप महानिरीक्षक, के दिशा निर्देशन पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्वालदम बाजार मे तिरंगा रैली,साइकिल रैली, व मैराथन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों, जवानों, प्रशिक्षुओ, केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के अध्यापकों,छात्र-छात्राओं के साथ -साथ स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I

कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक उप महानिरीक्षक ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि हर घर तिरंगा का उद्देश्य लोगों के दिल में, आत्मा में, देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है, तथा नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत – प्रोत करना जो अत्यंत प्रशंसा का विषय है, तथा एक राष्ट्र के रूप में झंडे को घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, इसलिए हमें जहां भी तिरंगा को फहराना हो तो पूरे सम्मान के साथ फहराना चाहिए, तिरंगे को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए तथा तिरंगा आधा झुका हुआ, या कटा- फटा नहीं होना चाहिएI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!