चारधाम यात्रा के लिए रिकार्ड पंजीकरण,यात्रियों में भारी उत्साह


ऋषिकेश: 30अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। यात्रा शुरू होने से पूर्व ही श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड पंजीकरण कराया है। इसके तहत चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा 16 लाख 80 हजार 955 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। शाम पांच बजे तक यमुनोत्री धाम में 278085, गंगोत्री 300907, केदारनाथ 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। सबसे अधिक 1581733 पंजीकरण श्रद्धालुओं ने वेब पोर्टल के जरिए ही कराया। मोबाइल ऐप से 99219 पंजीकरण हुए। 23834 निजी वाहनों ने भी अपना पंजीकरण करा लिया है। 34 कमर्शियल वाहन पंजीकृत हुए हैं। 23922 हेली रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।