February 10, 2025

केदारधाम में “थार पर रार” थार वाहन में मंदिर तक पहुँचे स्वस्थ श्रद्धालु

   

“Raar on Thar” in Kedar Dham: Healthy devotees reached the temple in Thar vehicle.

वीडियो हुई थी वायरल ,
मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान ,
संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई !

केदारनाथ धाम में थार वाहन के आनंद लूट रहे और अपने परिचित स्वास्थ्य श्रद्धालुओं को हेलीपैड से केदारधाम मंदिर तक थार में पहुँचा रहे अधिकारियों के ख़िलाफ़ अब सख़्त कार्रवाई होगी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं

केदारनाथ धाम में थार वाहन आज कल चर्चाओं में है दरअसल पर्यटन विभाग कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में सेना के हेलीकॉप्टर से थार वाहन को मंगवाया था
और इसके पीछे का मक़सद था कि केदारनाथ धाम में जो लोग बुजुर्ग या जिनका स्वास्थ्य ख़राब है ज़्यादा चल नहीं सकते उन्हें मंदिर तक थार से ले जाया जाएगा

लेकिन केदारनाथ धाम में पहुँचे थार चर्चा में इसलिए आ गई कि लोगों ने सवाल उठा दिए कि आख़िर भीड़ भाड़ वाले धार्मिक स्थल पर इस तरह के वाहन का कोई औचित्य नहीं है

वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुई जिसमें स्वस्थ व्यक्ति 3-4 पुरुष महिलाएं थार से मंदिर तक पहुंचे थे

दरअसल केदारधाम हेलीपैड से मंदिर तक की दूरी लगभग 1000 से 1200 सौ मीटर दूर बताई जाती है जहाँ पैदल चलने में थोड़ी कठिनाई होती है
थार में बैठे स्वस्थ्य व्यक्तियों की यह विडियो जब वायरल हुई तो लोगों ने इसका विरोध किया विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए

अब राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि केदार धाम में पर्यटन विभाग की ओर से थार को मंगवाया गया था ताकि अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचाया जाए
लेकिन वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस पर अब कार्रवाई की जाएगी
जिस संबंधित अधिकारी ने भी स्वस्थ लोगों को थार से मंदिर तक आने की परमिशन दी थी उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी
इसके लिए जिलाधिकारी को मुख्य सचिव की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!