थाला बैंड़ में “मेरी माटी मेरा देश” के तहत कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिक सम्मानित
ग्राम प्रधान थाला बैंड में ग्राम प्रधान सुलोचना देवी की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिला फलम की स्थापना के साथ वीरों का बंधन कर शहीदों को नमन किया गया।
वसुधा वन्दन कार्यक्रम की तहत75 फलदार पौधों का रोपण किया गया पंचप्रण शपथ के तहत मिट्टी लेकर पंचप्रण की शपथ ली गई। मिट्टी को कलश में रखने के बाद झंडा रोहण और राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान 1971 में शहीद हुए फतेह सिंह नेगी की परिजनों और पूर्व सैनिकों को फूल माला से सम्मानित किया गया और हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुलोचना देवी सुनील चौहान सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप चौहान सरपंच विक्रम सिंह ठाकुर सिंह नेगी दर्शन सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।