सम्भल, उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारी/डीएम मनीष बंसल जी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को भेंट की हंसलोक संदेश।
सम्भल। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से पिछले दिनों सत्संग, ज्ञान प्रचार तथा जनसंपर्क के दौरान हमने सम्भल के जिला अधिकारी/ मनीष बंसल जी, जिला मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान जी, पुलिस अधीक्षक/एसपी कुलदीप सिंह गुनावत जी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अनामिका यादव जी से जिला मुख्यालय बहजोई में भेंट की। हमने सभी सम्मानित अधिकारियों को श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी द्वारा देश भर में किए जा रहे समाज सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्यों की संक्षिप्त में जानकारी दी।
इस मौके पर हमने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों को भी श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, दिल्ली से प्रकाशित भारतीय संस्कृति, अध्यात्म तथा सामाजिक एकता की प्रतीक हंसलोक संदेश पत्रिका प्रदान की।
सम्भल के डीएम/ जिला अधिकारी श्री मनीष बंसल जी को बहजोई स्थित उनके कार्यालय में हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट करते हुए श्री हंसलोक आश्रम के मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी??