श्री केदारनाथ धाम कपाटोत्सव की तैयारी शुरू,पंचमुखी विग्रह डोली प्रथम पड़ाव के लिए रवाना


Preparations for Shri Kedarnath Dham Kapatotsav begin, Panchmukhi Vigraha Doli leaves for first stop
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली ने किया प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान।


इस अवसर पर पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को दानीदाताओं के सहयोग से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भब्य रूप से फूलों से सजाया गया।सैकड़ों भक्तों के जयकारे व आर्मी बैंड की सुमधुर धुन के साथ बाबा केदार की चल विग्रह डोली ने गद्दीस्थल ऊखीमठ से गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया।
गौरतलब है कि बाबा केदानाथ धाम के कपाट 10 मई को प्रात: 7 बजे दर्शनार्थ खुलगें।
बीते दिन देरशाम श्री ओंकारेश्वर मंदिर मे श्री भैरव नाथ जी की पूजा अर्चना संपन्न हुई।