जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद के.सी. त्यागी के सुपुत्र भाजपा के लोकप्रिय युवा नेता अमरीश त्यागी को भेंट की हंसलोक संदेश।
परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमने 17 जुलाई, 2022, जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद के.सी.त्यागी के सुपुत्र भाजपा के लोकप्रिय युवा नेता अमरीश त्यागी से उनके गाजियाबाद स्थित लोहिया नगर आवास पर शिष्टाचार भेंट की। श्री के.सी.त्यागी जी के थाइलैंड के सरकारी टूर पर होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।
हमने अमरीश त्यागी को संक्षिप्त में सत्संग सुनाकर सदगुरु देव श्री हंस जी महाराज और जगजननी माता श्री राजेश्वरी देवी की महिमा सुनाई।
अमरीश जी को परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी द्वारा देशभर में किये जा रहे सत्संग ज्ञान प्रचार और जनकल्याण से जुड़े कार्यों की जानकारी दी।
अमरीश त्यागी बहुत ही मिलनसार, कुशाग्र बुद्धि के धनी, कुशल राजनीतिज्ञ एवं ओजस्वी वक्ता, आध्यात्मिक विचारों वाले भाजपा के युवा लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा न्यूयार्क एवं न्यूजर्सी, अमेरिका में प्राप्त की। अमेरिका की राजनीति में अमरीश त्यागी का
बहुत अच्छा प्रभाव है।
अमेरिका में 6 साल पहले हुए राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प
को वहां के प्रवासी भारतीयों के वोट दिलाकर उन्हें विजयी
बनाने में अमरीश त्यागी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा था।
इस मौके पर श्री हंसलोक आश्रम के मीडिया सेवक एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने श्री अमरीश त्यागी जी को हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की और उन्हें 26-27 जुलाई को श्री हंसलोक आश्रम में आयोजित श्री भोले जी महाराज के पावन जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।