November 6, 2024

पोखरी पुलिस ने मिलवाया 5 माह से लापता महिला के परिजनों को

Pokhri Police reunites family members of woman missing for 5 months

 

थाना पोखरी पुलिस ने जनपद मऊ उत्तरप्रदेश से विगत 05 महीनों से लापता, मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध महिला को परिवार से मिलवाया.

पोखरी पुलिस को शुक्रवार को 112 की सूचना प्राप्त हुई, कि कनकचौरी बाजार में एक महिला अकेले घूम रही है, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही हैं, और मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही हैं। उक्त सूचना पर थाना हाजा से तत्काल पुलिस कर्मियों को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर वृद्ध महिला लगभग 60 वर्ष द्वारा अपना नाम पता सही नहीं बता पाने के कारण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त महिला को थाना हाजा लेकर आये। जानकारी करने पर महिला द्वारा अपने को हथनी, मऊ रहना बताया, लेकिन काफ़ी कोशिशो के बावजूद भी अपना नाम नहीं बता पा रही थी. जिस कारण उक्त महिला को ससम्मान थाना कार्यालय में महिला कांस्टेबल तनुजा की निगरानी में सुरक्षित रखा गया।
शनिवार प्रातः उक्त महिला का स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल परिक्षण करवाया गया, और हथनी जिला मऊ के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, व अथक प्रयासों के उपरांत महिला के परिवार के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का नाम लक्ष्मीना पत्नी वीरबहादुर निवासी गरथोली पोस्ट हथनी थाना सराय लखनसी जिला मऊ उ0प्र0 हैं. जो 29 मार्च 2024 से अपने घर से मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण लापता थी।
, उक्त महिला के परिवार से संपर्क किया गया जो जनपद मऊ से उनके पुत्र 25 मई को थाना हाजा आये हैं। तदोपरान्त गुमशुदा महिला को नियमानुसार उनके पुत्र भुवाल राजबर पुत्र बीर बहादुर राजबर निवासी ग्राम गरथोली पो० हथनी जिला मऊ उत्तर प्रदेश मो०7268841040 एवं टीपू राजबर पुत्र  विनोद राजबर निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
महिला के परिवार के द्वारा जनपद चमोली पुलिस की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि, हम पिछले 05 महीनों से अपनी माँ को तलाश कर रहे थे, और वाराणसी, आज़मगढ़, बिहार आदि जगहों में काफ़ी तलाश भी किया। और अब हम अपनी माँ को पाने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे,हमारी माँ से मिलाकर हम सब परिवार को नवजीवन दिया हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!