विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य विभाग चमोली ने ली जंगलों को आग से बचाने की शपथ
On World Environment Day, Health Department Chamoli took oath to save forests from fire.
गोपेश्वर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर द्वारा सुदूरवर्ती गांव बिरही में पर्यावरण जागरूकता शिविर एवं बृक्षारोपण का आयोजन गांव के निकट बंजर भूमि में किया गया।
पर्यावरण जागरूकता शिविर में में जलवायु परिवर्तन से मानव शरीर और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर जिला स्वास्थ्य सूचना,शिक्षा,संचार प्रबंधक उदय सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 2024 का पर्यावरण दिवस का थीम हमारी भूमि के तहत केंद्रित है जिसके तहत स्वस्थ भूमि हमारे ग्रह पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण है । उपजाऊ भूमि का क्षरण एक गंभीर मुद्दा है इसकाअसर सूखे,बाढ़,स्वास्थ्य सुरक्षा ,एवं खाद्य सुरक्षा जैसी समस्याओं को जन्म देता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है पर्यावरण दिवस 2024का विषय हमें आशा देता है कि हम मिलकर अपने धरती एवं स्वास्थ्य को ठीक कर सकते हैं एक स्वस्थ पर्यावरण हमारे जीवन की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है। स्वच्छ हवा,पानी ,भोजन, उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है आपदाओं से बचाता है। विश्व पर्यावरण दिवस हमें इन अनमोल संसाधनों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। यह दिवस लोगों को जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण,जैव विविधता हानि, स्वास्थ्य हानि, और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। जागरूकता शिविर में श्री पुष्कर सिंह राणा प्रधान कागा-गरपक,तारादत्त थपलियाल, बैशाख सिंह रावत,शिक्षक आशा देवी, समस्त ग्रामवासी बिरही, बिरही गंगा संकुल संघ एवं स्वायत्त सहकारिता विरही विकासखंड दशोली के सदस्य एवं वन विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।