कार्यालय सेनानी, 8वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (गृह मंत्रालय) भारत सरकार पत्रालय-गौचर, जिला-चमोली



























Office of the Commander, 8th Corps Indo-Tibetan Border Police Force (Ministry of Home Affairs) Government of India Office-Gauchar, District-Chamoli
8वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० ने धूमधाम से मनाया 32वां हावा (हव्वा) स्थापना एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस
गौचर , 8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, के हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एशोसिएशन (हव्वा) द्वारा ज्योति कुमारी, डिप्टी चीफ पैट्रन (हावा) की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 8वीं वाहिनी गौचर परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा महोदया द्वारा सभी हावा सदस्याओं को सम्बोधित करते हुए 32 या हावा स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई दी गई।
हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एशोसिएशन का मुख्य उद्देश्य भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कार्मिको के परिवारों के कल्याणार्थ विभिन्न कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और योजनाओं को लागू कर उनको सहायता प्रदान करना है, ताकि हिमवीर परिवारजन स्वावंलबी बन कर देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। इसके अतिरिक्त हावा द्वारा समय-2 पर विभिन्न स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबधी जागरूकता अभियानो/कार्यक्रमो का आयोजन कर उनके संबध में प्रति प्रेरित किया जाता है।



इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, गीत गायन एवं डॉस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में हावा सदस्याओं ओर बच्चों द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
इसके उपरान्त उषा रानी (स.उपनि/एस.एन.) द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को स्वास्थ्य से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं बचाव के बारे में व्याख्यान के माध्यम से जागरूक किया गया।
अन्त में मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगियों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा इस अवसर पर सभी हावा सदस्याओं और बच्चों के लिए बड़े खाने का आयोजन किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम अध्यक्षा महोदया द्वारा पुनः सभी को हावा स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
